Hindi Love Shayari new 2022

0

Hindi Love Shayari new 2022

Hindi Love Shayari By Ranjot Singh.Here you get best latest shayari in hindi and full hd images,hindi quotes ,hindi status,hindi shayari,english shayari ,english quotes images in hd,hd wallpaper ,special wishes quotes provide you best status and shayari wihes for your special days for special persion.

love shayari in hindi for boyfriend

  • उल्फत की नज़र से देखते है , आपको
    तुम पलट कर देखो तो , इकरार हो जायेगा
    प्यार का समुन्दर है , तुम्हारे सामने
    मिल कर देखो, तुम्हे भी प्यार हो जाएगा

मैं दुआएं करूँगा बस ऐतबार रखना
न मेरे से कोई सवाल रखना
अगर सच में चाहते हो मुझे खुश देखना
बस खुद खुश होना और अपना ख्याल रखना

zindagi sad shayari

दुनिया का रिश्ता निभा कर देख लिया हमने
गैरो को अपना बना कर देख लिया हमने
अपनों की भी आजमा कर देख लिया हमने
प्यार की बात मत करो साहेब ,प्यार में
हर गम अन्दर शमा कर देख लिया हमने

प्यार इस कदर करूँ उसको
के मोहब्बत बोहुत आये
वो जब भी मिले मुझको
आकर मुझे गले लगाये

sad love shayari in hindi for boyfriend

जिन्दगी की इस भीड़ में चलते हुए
सब उलझने सबी ख्वाहिसे ख़त्म हो गई
जब प्यार की चाहत थी तब प्यार न मिला
अब तू मिली तो जिन्दगी ख़तम हो गई

रुख परिंदे पर्वत दरिया
अब साथी मेरे बन गए ने
तूने छोड़ा मुझे अकेला करके
ये जीने के वजह बन गए

love shayari for gf

न कागज़ चाहिए न कलम चाहिए
अब चाहिए तो बस सुकून चाहिए
न पैसा चाहिए न प्यार चाहिए
अब बस चाहिए तो सतिकार चाहिए

आंखे बंद करके प्यार किया
तो ऐतबार न मिला
खुली आँखों से प्यार किया
तो प्यार न मिला

true love status in hindi

सुन्दर सुन्दर सखियो के साथ
तू सुन्दर महलों की रानी है
तेरा प्यार भी सुन्दर दिलदार भी
तू सुन्दर और संस्कारी है

मैं मिल जाऊं तो छोड़ मत देना
मैं मिल जाऊं तो छोड़ मत देना
अगर पानी बनकर मिले तो पी लेना
अगर जरुरत बनकर मिलूं तो जी लेना

Mohabbat ki shayari

मैं भोला हूँ भूल्ककर नहीं
मैं तेरा हूँ तू मेरा नहीं
अब जान की बात मत कर यार
मैं यार हूँ , गध्धर नहीं

मैं पानी हूँ मैं प्यास हूँ
जो हो न कभी ख़त्म
वो आस हूँ मैं

Sad shayari in hindi for life

अब काँटों के सिवा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं
जो फूल खिले थे जिन्दगी में सब बिखर गए

साँसों की महक में नाम तुम्हारा होगा
मेरे दिल की जमीन पे गुलाब तुम्हारा होगा
करते हो मोह्ब्बत तो आकर इज़हार कर देना
वर्ना इस मोहब्बत पर हक कभी न तुम्हारा होगा

Sad shayari for girls

बेनाम मोहब्बत के नज़ारे नहीं होते
कश्ती बिन किनारे नहीं होते
मिल जाती है मंजिल उनको
जो लगन से मेहनत करते है

मंजिल तो एक होगी लेकिन
हर कदम पर तेरा नाम होगा
तलाश ख़त्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबो पर मेरा नाम होगा

love shayari hindi me

जिनके लिए जीते थे
आज वह किसी और जिन्दगी बन गए

बदनाम हूँ मैं
थोडा आम हूँ मैं
हर एक के नसीब में नहीं आता
बेकार हूँ मैं बेकार हूँ मैं


वो शीशे के महलों के मालिक
मैं बस्ती का राजा हूँ
उनकी चलती हर जगह
और मैं चलता ही रहूँ

heart touching status in hindi


आखिर कब तक मेरे प्यार से नज़रे चुरायेंगे
जब मेरी याद आएगी वो खुद चलकर मेरे पास आयेंगे


प्यार का सितम करते भी है
हम उनके ऊपर मरते भी है
ना आने का उनका ख़त मिल गया मुझे
लेकिन फिर भी उनके आने का इंतज़ार भी करते है


सत्कार हो जाये ऐतबार हो जाये
हमे चाहने वालों से प्यार हो जाये


मुझे प्यास बना लो
एक एहसास बना लो
जिसके बिना न जी पायो
अपनी वो जान बनालो

Gam ki shayari


अपने दिल की आवाज़ बना लो
और मुझे अपना अल्फाज़ बना लो
धडकता रहूँ तुम्हारे दिल में हर पल
अपनी वो धड़कन बना लो


इस तरह बसा लो मुझे आँखों में
एक प्यारा ख्वाब बना लो
मुझे सारी दुनिया से छुपा लो
और एक राज़ बना लो


आँखों में बसा कर एक आंसू बना लो
रखो मुझे हर पल अपने पास
गले में पहना हुआ
वो एक ताबीज बना लो


ज्यादा कुछ नहीं माँगना खुदा से
अगर मांगू तो तेरा दीदार मांगू
अगर हो आखरी पल मेरी जिंदगी का
तब भी तेरा प्यार मांगू

shayari dard bhari


उनकी बातों को याद करते है
उनकी बातों से प्यार करते है
हजारों जन्म उन पर निसार करते है
अगर आ के मिले वह आपसे
तो कह देना
हम आज भी उनका इंतज़ार करते है

दिल के दरिया में एक गहराई है
आज उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस पल हम भूल जाये आपको समझ लेना हमारी मौत आई है


यकीन आ जाता है रोने से पहले
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले
प्यार गुनाह है ये समझ गए हम
काश कोई रोक लेता गुनाह करने से पहले


अंधेरी रातो में सितारे न होते
दर्द आँखों मैं नज़ारे नहीं होते
हम कभी न करते प्यार आपसे
अगर आप इतने प्यारे न होते

प्यार और दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
हर छोटे रास्ते का कोई मुकाम नहीं होता
अगर चाहो दिल से दोनों तरफ
तो कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता

वो नशा आपकी बात का था
वो नशा धीमी बरसात का था
लोग हमें यूं ही शराबी नहीं कहते
वो नशा आपकी बात का था

इकरार के लिए इनकार भी करते है
प्यार के लिए नफरत भी करते है
प्यार करने वाले उलटी चाल चलते है
दीदार के लिए आँखे भी बंद करते है

baat nahi karne ki shayari

चाहते तो होंगे और भी लोग
लेकिन मुझे तो अपनी मोहब्बत से मोहब्बत है

प्यार का कोई रंग नहीं
वो फिर भी रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नहीं
वो फिर भी हसीं है

चलो मान लेते है
अंदाज़ ए मोहब्बत बदल जाते है समय के साथ
लेकिन दिल चुराने का नजरिया आज भी आँखों से ही है

-: END SHAYARI IN HINDI:-

Your Hindi Lyrics

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top