Love romantic shayari in hindi

0

Love romantic shayari in hindi

hello freind this website is shayari ki dayri here you get best shayari in hindi

Love romantic shayari in hindi


जीने के लिए जान जरुरी है,
कुछ पाने के लिये अरमान जरुरी है,
चाहे जितने भी गम हो में दुनिया में,
तुम्हारे लबो पर मुस्कान जरुरी है,


काश की कोई खुशियों की दूकान होती,
और हमे उसकी पहचान होती,
ले लेते हम वहां से आपके लिए सारी खुशियाँ
बेशक उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती,


तुम्हे निगाहों में बसने का दिल चाहता है,
तुम्हारी बाँहों में आने को दिल चहाता है,
ये दिल तुमसे इतनी मोहब्बत करता है,
की तुम्हे अपनी जिन्दगी बनाने को दिल चाहता है,

Shayari on love in hindi


अगर जो पलके झुका ली हमने,
तो क़यामत हो जाएगी,
और अगर नज़रे मिला ली हमने,
तो मोहब्बत हो जाएगी,


चाय के प्याले से निकले धुएं में,
हमे आपकी मुस्कान नज़र आती है,
ऐसा खो जाते है, हम आपकी यादों में,
की अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है,

Love shayari in hindi


जिन्दगी में तुम्हारा साथ ही बहुत है ,
हाथों में हमारे तुम्हारा हाथ ही बहुत ही है,
चाहे कितने भी अडचने हो मोहब्बत में अपनी,
तुम्हारे इश्क का बस एहसास ही बहुत ही है,


तुम्हारी सांसो के साथ
चलती है,हमारी हर एक धड़कन
और तुम पूछते हो
की हमने तुम्हे याद किया या नहीं

Shayari in hindi for love sad


जो कभी न पा सके,
अब तक अपनी जिन्दगी गुज़ार कर,
वो सब कुछ मिल गया हमे
बस एक तुम्हे पा कर


तुम्हारे इश्क की गुज़ारिश थी,
इसलिए अपने हाथ फैला लिए,
वरना मैंने तो कभी अपनी जिन्दगी की,
दुआ भी नहीं मांगी थी कभी,

Love shayari in hind


तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
तुम जानते थे हमारी और जान से प्यारे हो,
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो


कभी उदास हो अगर तो तुम्हे अपनी हसी दे देंगे,
गम हो कभी तुम्हे तो अपनी हर ख़ुशी दे देंगे,
खुदा तुम्हे दे बेहद लम्बी उम्र,
एक पल भी अगर कम पढ़े तो तुम्हे हम अपनी जिन्दगी दे देंगे

Shayari in hindi about love


आज बरसात में तुम्हारे साथ नहाना है ,
ख्बाब ये मेरा बरसो पुराना है,
जो छुए बरसात की बूंदे तुम्हारे लबो को,
छीनकर उन्हें तुमसे अपने लबो पर सजाना है,


मेरी हर सुबह तुम हो,
मेरी जिन्दगी तुम हो,
तुम्हे पा कर सब कुछ पा लिया मैंने,
क्यूंकि मेरी हर ख़ुशी तुम हो,

Shayari in hindi on love


मांगता हूँ रब से यही दुआ,
जब तक तेरा साथ है,
तब तक साँसे चलती रही मेरी,

हर सांस में मुझे बस ख्याल तुम्हारा आता है.,
जैसे ही हिलते है लब ज़रा से,तो नाम तुम्हारा आता है,

Shayari love in hindi


नहीं बसा पाते किसी और कि,
सूरत अब इन नज़रों में,
काश की मैंने तुम्हे,
इतने गौर से ना देखा होता कभी,


काश की तुम चाँद और मैं तारा होता,
ऊँचे गगन ने एक घर हमारा होता,
दुनिया देखती तुम्हे दूर से ही,
और तुम्हारे पास आने का हक सिर्फ हमारा होता,

Best shayari for lovers


मेरे दिल की गहराहियो में,
जबसे तुमने रखे है कदम,
तुम्हारे नाम तब से लिख दी है,
हमने अपनी यह जिन्दगी सनम ,


रहते हो मेरी साँसों में तुम,
मेरी यादों में तुम और ख्वाबो में तुम,
जब भी उठाता हूँ कलम कुछ लिखने को,
बनकर शायरी आ जाते हो अल्फाजों में तुम,

Shayari in hindi love sms


दिल लेकर हमारा कभी तोड़ न देना,
यूं तनहा कभी तुम हमे छोड़ न देना,
बढ़ी ही हसरते लगा बैठा ये दिल तुमसे,
अगर कभी आऊं मिलने तो हमसे मुहं मोड़ न लेना,


जीता हूँ बस तुम्हारा ही नाम लेकर,
जाने इसका क्या अंजाम होगा,
मर गया कभी तो उठा कर देख लेना कफ़न मेरा,
इन होंठो पर तुम्हारा ही नाम होगा,

Love shayari best


तुमसे इश्क है इससे हमे इंकार नहीं,
कौन कहता है कि हमे तुमसे प्यार नहीं,
करता हूँ मैं वादा तुम्हारा साथ देने का,
बस हमे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं,


लाखों चहरे है इस दुनिया में,
लेकिन हमे बस एक उनका ही चेहरा नज़र आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं,
क्योंकि उनकी यादों में ही वक़्त गुज़र जाता है,

Beutiful hindi love shayari


न हसने को जी चाहता है,
न रोने को जी चाहता है,
क्या लिखूं मैं तुम्हारी याद में ए सनम,
बस तुम्हरे पास आ जाने को जी चाहता है,


कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं.
मोहब्बत हर किसी से नहीं बल्कि एक खास से होती है,
यूं तो प्यार बहुत लोग करते है इस दुनिया में,
लेकिन कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है,

Best loves shayari in hindi


जब तुम मुस्कुराते हो तो बिजली गिरा देते हो,
जब तुम बात करते हो तो दीवाना बना देते हो
तुम्हरी याद नहीं कम किसी महकाने से,
जब भी तुम्हे सोचता हूँ तो सब कुछ भुला देते हो,


खुदा से तुम्हारी खुशियाँ मांगता हूँ,
इबादत में तुम्हरी हसीं मांगता हूँ,
सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू,
चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ,

-: END SHAYARI IN HINDI:-

Your Hindi Lyrics

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top