Funny messages in hindi for whatsapp.majedar chutkule,majedar chutkule hindi,gujarati funny messages,hindi jokes for kids,adult hindi jokes,funny messages in hindi,tamil funny messages,whatsapp funny messages download,funny messages in punjabi,gujarati funny messages
- Visit also my google site
Funny messages in hindi for whatsapp
एक बार रजनीकांत ने अपने दांत मजबूत करने के लिए एक पाउडर का इस्तेमाल किया। . . . . आज वही पाउडर अंबुजा सीमेंट के नाम से जाना जाता है। 🤪🤪🤪🤪🤪😂😂😳 |
रजनीकांत की अगली फिल्म है तमिल में टाइटैनिक। . हालांकि क्लाइमैक्स थोड़ा बदल दिया गया है। . रजनीकांत की टाइटैनिक में हीरो हीरोइन और शिप तीनों बच जाते हैं।.. आप सोच रहे हैं कैसे? . रजनीकांत पूरा अटलांटिक महासागर तैर कर पार कर लेता है। एक हाथ में हीरोईन और दूसरे हाथ में टाइटैनिक को उठाकर। . . 😃😃😃😃😃😂😂😂😂 |
very funny messages in hindi
रजनीकांत एक परीक्षा दे रहा था। . . पेपर में लिखा था 150 सवालों में से कोई 100 सवाल हल करें। . . रजनीकांत ने सारे 150 सवाल हल किए और लिखा यन्ना रास्कला कोई भी 100 चेक कर लेना। . . 🤪🤪🤪🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
रजनीकांत ने एक रोडरोलर खरीदा.. . . सोचिए क्यों? . . अरे भई उसको कपड़े प्रेस करने थे। . . 😃😃😂😂😂😂😂😉😉 |
majedar chutkule in hindi
एक गधा : यार मेरा मालिक मुझे बहुत मारता है.. . दूसरा गधा : तो तू भाग क्यों नहीं जाता.. . पहला गधा : भाग तो जाता लेकिन यहाँ future बड़ा bright है.. . मालिक की खूबशूरत बेटी जब शरारत करती है तो मालिक कहता है . ”तेरी शादी गधे से कर दूंगा” बस इसी उम्मीद में बेठा हु . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
उसने पूछा तुम्हारी शादी हो गयी . . क्या ?? . . . . . . . . . मैंने कहा नही मै ऐसे ही परेशान हूँ . 🤪🤪🤣🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪 |
funny messages in punjabi
बाप ने बेटे की तलाशी ली, . . सिगरेट बियर और गल्स के नंबर निकले, . . बाप ने बहुत मारा, पूछा कब से चल रहा है सब..? . . बेटा (रोते हुए) – पापा ये जैकेट तो आपकी है। . . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
सोनू : मदरास का नाम चेन्नई क्यों पड़ा..? . . मोनू : मदरास में क्या पहनते है..? . . सोनू : लुंगी… . . मोनू : लुंगी में चैन नहीं होती इसलिए चेन नई…. . . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
majedar chutkule hindi mein
अर्ज किया है…. . खिड़की से देखा तो रास्ते पे कोई नहीं था . वाह…..! वाह….! . कि . खिडकी से देखा..! तो रास्ते पे कोई नहीं था.. . वाह…! वाह..! . फिर रास्ते पे जाके देखा तो खिड़की में कोई नहीं था.. . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
सोनू : (दुकानदार से) – तुमने मुझे धोखा दिया है। . दुकानदार : (सोनू से) – वो कैसे..? . सोनू : तुमने कहा था ये रेडियो अमेरिका का बना . हुआ है मगर जब मैंने इसे चलाया तब इसमें से आवाज आई . की ये ”आल इंडिया रेडियो” है..!! . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
non veg hindi jokes
एक अमेरिकी ने एक भारतीय बच्चे से पूछा : . तुम कितने साल के हो? . बच्चे ने जवाब दिया : . घर पर – 14 . स्कूल में – 12 . बस में – 10 . ट्रेन में – 7 . और फेसबुक पर – 18 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
चित्रगुप्त यमराज से बोला : मैंने एक ऐसा सॉफ्टवेर बनाया है कि जब भी धरती पर किसी मासूम पे अत्याचार होगा तो स्वर्ग में एक ब्लास्ट होगा.. . . अचानक एक के बाद एक बहुत सारे ब्लास्ट होने लगे.. यमराज ने पूछा ये क्या हो रहा है..? . . चित्रगुप्त : लगता है बच्चो का रिज़ल्ट आ गया.. 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
new hindi jokes for whatsapp
एक हरामी बच्चे से किसी ने सवाल किया : . बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है..? . बच्चे ने बड़े ही इम्तिनान से जवाब दिया : . क्योंकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नहीं। . . . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
रसायन शास्त्र की कक्षा में। . टीचर : पानी का फार्मूला बताओ . स्टूडेंट : H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 +HCl + CO2…. . टीचर : ये उत्तर गलत है.. . स्टूडेंट : मैडम, ये नाले का पानी है.. . 🤪🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪 |
funny hindi jokes for whatsapp
आज का ज्ञान . . . विवाह गठबंधन जोड़ने के लिये लड़का-लड़की की कुंडली जाँचने के बजाय उनके मोबाईल ही जाँच ले तो . ग्रह-तारे सब उसमें ही दिख जायेंगे . 🤪🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤪 |
संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है??? . बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है! . संता: वो क्यों??? . बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!.. . . . 🤪🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪 |
non veg hindi jokes for whatsapp
मैं तो एग्जाम में अपनी शीट इसलिए भी खाली छोड़ के आता हूँ . . . कि मास्टर यूँ ना कहने लगे “बड़ो को जवाब देता है” . . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪m |
दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले। . . पहला दोस्त — कितने बच्चे हैं? . दूसरा दोस्त — मेरे 4 लड़के हैं। . पहला दोस्त — क्या करते हैं? . दूसरा दोस्त — पहला MBA, दूसरा MCA, तीसरा M TECH और चौथा चोर है . पहला दोस्त — तो फिर चोर को घर से निकालते क्यों नही? . दूसरा दोस्त — वही तो कमाता है, बाकी सब तो ‘बेरोजगार’ हैं। …………………………….. 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
majedar chutkule hindi mai
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈 . . पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है . 🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤪🤪 |
जज – अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी | . नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है | . वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है | तुम जज साहब को अकेले सुना दो | . 🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤣🤪 |
good morning funny messages
असली विद्यार्थी वे ही होते हैं जो पास में सोए माँ या बाबूजी के करवट भर लेते ही . . . ऐसे पन्ने पलटने लग जाते हैं जैसे अब . पीएचडी निपटा के ही उठेंगे! . 🤪🤪🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |
टीचर : दहेज किसे कहते हैं..? . स्टूडेंट : जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है। . तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं। . . 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤪 |
whatsapp funny messages in hindi download
गर्लफ्रेंड अपने कंजूस बॉयफ्रेंड से बोली : . कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा..!! . बॉयफ्रेंड : अच्छा..! क्या सपना देखा..? . गर्लफ्रेंड : तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने . अपना कंट्रोल खो दिया और वो नदी में जा गिरी। हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे। . बॉयफ्रेंड : मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना.? . गर्लफ्रेंड : नहीं..! तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया..? 2 रुपए वापस दे..!! . . 🤪🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 |