Best 50+ Sad Shayari Status

0

Hey guys in this post you read Best 50+ Sad Shayari Status in Hindi, and you also get Here heart touching Shayari, Dard bhari Shayari, emotional Shayari, heartbroken Shayari, bewafa Shayari In Hindi.

Best 50+ Sad Shayari Status

Herat touching shayari

आ आकर लिख दे होंठो पे मेरे कहानी अपनी।
जिसके साये में गुजर जाए दे जा कोई निशानी अपनी।।
शर्माते हुए हाथ थामा था उसने मेरा।
जो कल तक गले मे बाहे डालकर घूमते थे।।

very sad shayari in hindi

बस एक बार गले मिलने की इजाजत दे दे।
गर तू मुझमे न समा गया तो फिर कहना।।
जिसका इंतजार है बस वो एक बार मिल जाये।
फिर तो चाहे मेरी जान जाए या फिर दिल जाये।।
हो गई अब मोहब्बत से नफरत जी चाहता है तौबा कर लूं।
मगर दिल तड़पकर अब भी कहता है कि और एक मौका दे दूं।।

sad Shayari in Hindi for girlfriend

sad shayari hindi

नाम तेरा लब पे आते ही राज अब साँसे थम सी जाती है।
क्या मोहब्बत किसी का इस तरह दिल जलाती है
आखिर मिला ही क्या तुमको मुझसे बेवफ़ाई करके।
तू वहाँ तड़पता है राज और मै यहाँ तड़पती हूँ।।

sad shayari status

अब तो तेरे गुनाहों की चर्चा लोग सरेआम करते है।
हँसते है मेरी हालत पर लेकर तेरा ही नाम बदनाम करते हैं।।
मेरे जख्मो को थोड़ा सा मलहम दे दो।
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो।।
हम तो पूरी तरह लूट चुके है तेरे प्यार में।
कुछ भी फर्क नही पड़ता अब चर्चाएं अखबार से।।

love sad Shayari in Hindi for boyfriend

sad love shayari

हमने अपने इश्के गुल को बेच दिया गुलशने बाजार में।
और कितना वक्त जाया करते तेरे इंतजार में।।
क्यू ढूढते हो ऐ राज मुझको इश्के लिबास में।
कभी मीठी नींद सो कर के देखो मैं तो हर पल मिलूंगी तेरे ख्वाब में।।

sad love shayari in hindi for girlfriend

एक बार लिख कर देख मेरा नाम मोहब्बते किताब पर।
मेरा दावा है ऐ राज तुम भी टूटकर बिखर जावोगे।।

sad shayari status

कब तक यू ही ऐ राज चलता रहेगा।
मै कहता रहूंगा और तू अनसुना करता रहेगा।।

sad shayari status in hindi

ऐसा नही की तुम सा कोई नही है जमाने में।
मगर राज बहुत डर लगता है खुद को आजमाने में।।

meri diary sad Shayari in Hindi

hindi shayari love sad

तुमसे कर के मोहब्बत हर तरफ खामोशी छाई है।
जहां तक मैं देखता हूँ बस तन्हाई ही तन्हाई है।।

dard bhare status for whatsapp in hindi

जब दिल के तार जुड़े हो तो याद आ ही जाती है।
कितना भी कर लो तुम बेवफ़ाई आखिर रुला ही जाती है।।

dard bhare status

आखिर कब किया था अपनी मोहब्बत का दावा तुमपे।
दिल बहलता ही रहता केवल मोहब्बत का तुम दिखावा करते।।

dard bhare status for fb

कब तलक मुझको यू ही रुलाता रहेगा।
बहुत याद आऊँगा जब जब तू मुझको भुलाता रहेगा ।।

dard bhare status hindi me

देखकर तेरी तसवीर अब आंशू भी नही निकलते।
शायद तुमने इनको इजाजत नही दी है।।

sad Shayari in Hindi font for girlfriend

dard bhare status for whatsapp

जाने कब हो गए वो खफा बात ही बात पर ।
मिल कर के भी नही है मिलते हर मुलाकात पर।।

breakup shayari in hindi

तेरे जुल्मो सितम को और क्या नाम देते।
कोई था जो ईलाज करते करते जख्म दे गया।।

breakup shayari in hindi for boyfriend

उसने कहा था कि भूल जाना मुझको सपना समझकर।
कौन बताये उन्हें भूल गया भूलना उनको अपना समझकर।।
आज फिर से मोहब्बत में मेरी इजाफ़ा हो गया।
दिल उसने तोड़ा जख्म फिर से ताजा हो गया।।

broken heart quotes in hindi

तेरी बेफाई ने ऐ राज हालात बदल डाले है।
बहुत बोलने वाले थे हम कभी आज जुबा पे लगे ताले है।।

Dard Bhari Shayari in Hindi

broken heart quotes in hindi for boyfriend

बहुत बुरी लगती है अब तो दूरी तुमसे।
आ भी जा ऐ राज करनी कुछ बात जरूरी तुमसे।।
कास मोहब्बत का भी इंश्योरेंस हो जाता ।
कुछ तो मिलता ही अगर दिल का एक्सीडेंट हो जाता।।

broken heart quotes in hindi for girlfriend

दिल तोड़कर उसने आज फिर लहूलुहान कर दिया।
फिर समझ मे आया कि किसी गैर पर भरोसा कुछ ज्यादा कर लिया।।
अब नाम तेरा आते ही कलम खामोश हो जाती है
कभी तेरी तारीफ में किताबे भर दिया करते थे
आज सुबह सुबह मेरे सनम से मेरी इशारो इशारो में बात हो गई।
लगता है पूरी हो गयी तमन्ना सारी दिवाली वाली रात हो गयी ।।

emotional Shayari in Hindi

sad love shayari in hindi

जिस से मिला वो उसे अपना बनाता चला गया।
जाने कौन सा रिस्ता सबसे निभाता चला गया।।
चाहता हूँ कि ये वक़्त ठहर जाए किसी बहाने से।
तेरी ही खुशबू बिखरती रहे हमेशा मेरे आशियानें से।।
जब से आ गया हूँ मैं इश्क़ के बहकावे में।
उलझा ही रह गया हूँ मैं अब तो सिर्फ तेरी जुल्फ के साये में।।

love breakup shayari in hindi

बनकर बादल बरस जाता है तू कभी कभी सावन भादों का ।
बड़ा मासूम है ऐ राज मौसम तेरी यादों का।।
कोई है जो मुझको हर पल बहुत सताता है।
जितना ही भूलने की करता हूँ कोसिस उतना ही याद आता है।।

Bewafa Shayari in Hindi 140 character

sad shayari in hindi

जब तोड़ने ही है तो वादे क्यू लोग करते है।
जानते सब है कि मोहब्बत फ़रेब है फिर भी लोग मरते है।।
आ लौट आ तुम बिन कोई हमारा नही है।
तेरे सिवा मैंने किसी और पुकारा नही है।।
क्यू करता हूँ हर पल इंतजार तेरा।
क्या परेशां नही करता है तुझको प्यार मेरा।।

sad shayari in english

जब से हुई है मुझकों ये इस्के बीमारी।
तुम्ही बचे हो अब आख़री उम्मीद हमारी।।
जो हमदर्द थे मेरे वो दवाएं बेचते रहे इश्के बाजार में।
और हम बिना दवा के ही मर गए उनके ही प्यार में।।

most heart touching Shayari in Hindi

hindi sad shayari

कुछ भी खबर नही है उनके हाले दिल की।
शायद जरूरत नही उनको मुझ जैसे साहिल की।।
कब तक करू इस कदर इंतजार तेरा।
अब तो हर कोई होता जा रहा है तलबगार मेरा।।
मेरा नाम भी लिख ले तू ऐ राज कही अपने दिल के कोने में।
सच कहता हूँ बड़ी तकलीफ होती है मुझकोंअब तूझको खोने में।।

love sad shayari

चले जायेंगे एक दिन तुमको तेरे हाल पर छोड़कर।
फिर सोचेगा ऐ राज तुमने क्या खोया है हमे भूलकर।
बस एक बार अपनी मोहब्बत की इनायत कर दे।
एक बार ऐ राज कायनात से पहले क़यामत कर दे।।

sad heartbroken Shayari in Hindi

sad love shayari

जब से बिछड़ा हूँ तुमसे बिखर गया हूँ ऐ राज तिनको की तरह।
किसी रोज तो कर ले गैरो से मेरी मोहब्बत का जिरह।।
आग है दरिया है ऐ दोस्त तेरी निगहबानी है।
जब तक तू सलामत है ऐ राज तब तक मेरी जिन्दगानी है।।
एक दर्द जो रह रह कर उभर जाता है
आता है मिलने तू बिना मिले चला जाता है।

emotional shayari

ये सुबह जब भी आती है नया फरमान लाती है।
तुम खुश हो ऐ राज यही पैगाम लाती है।।
मैं आपका आज भी इंतजार कर रहा हूँ
चुपके चुपके से ही सही तुमसे प्यार कर रहा हूँ।।

Best 50+ Sad Shayari Status In Hindi

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top