Sad Shayari With Images In Hindi

0

Hello guys in this post you will get Sad Shayari With Images In Hindi.

फोटो को डाउनलोड कैसे करे / How to Download Image.

  • If you Want To Download Any images So you Push any image and then you see a Save Image or Download Image Option.
  • अगर आप कोई सी भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको उस फोटो पर ऊँगली को दबाये रखना है जब आपको कई आप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Save Image अथवा Download Image के आप्शन पर क्लिक करना है !

Sad Shayari With Images In Hindi

Sad Shayari With Images In Hindi
  • sad Shayari in Hindi
तेरा ये खामोश रहना बहुत दिल को दुखाता है।
क्यू सुनते नही हो दिल की आवाज मेरी
ये तुमको कितना बुलाता है।।
  • Hindi sad Shayari
sad shayari
  • sad Shayari Hindi
बहुत तड़प है होंठो को मेरी
आ आकर मेरे होंठो पे उंगलियां रख दे।
अब तुम बिन जीना मुश्किल है ऐ राज
मेरे सीने में अपने सीने की बिजलियां रख दे।।
  • sad shayari status
sad shayari in hindi
  • very sad shayari
आग लगाकर मोहब्बत की
कहाँ जाकर छुप गए हो।
ऐ राज ये मोहब्बत थी या दिखावा
जो इतना आगे बढ़कर रुक गए हो।।
  • love sad shayari
hindi sad shayari
  • sad shayari in english
बड़ा नाजुक सा रिस्ता था मेरी मोहब्बत का
गला उसका भी ऐ राज तुम घोट गए।
क्यू करते हो गैरो से शिकायत मेरी
अपना किया हुआ जुल्म क्या तुम भूल गए।।
  • sad shayari images
sad shayari pic
  • very sad shayari image
चलता रहने दे तू यु ही नफ़रतों का दौर
ऐसे ही बची हुई जिंदगी कट जायेगी।
तू क्या समझता है
तू ठुकरायेगा तो मोहब्बत मेरी घट जाएगी।।

sad Shayari in Hindi

  • zindagi sad shayari
sad shayari hindi
कोयल की कूक से भी कभी तुमको मेरी आवाज लगती थी।
कभी तेरे लिए ऐ राज मैं गुलाबे चाँद लगती थी।
अब किस जुर्म की सजा मुझको दिए जा रहे हो।
क्या ये जुर्म है कि मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती थी।।
sad shayari status
  • meri diary sad shayari
ठुकरा ले मुझे तू जितना तेरा दिल चाहे
मगर तेरा इंतजार करती रहेगी मेरी बाहे।
जानता हूँ ये मोहब्बत आग का दरिया है
लेकिन तू भुला नही पायेगा जितना तू चाहे।।
  • love sad shayari in hindi
very sad shayari
  • sad shayari in hindi for life
जब मैं तुमसे बिछड़कर जीने लगा हूँ
भुलाने के लिए मैं थोडी बहुत पीने लगा हूँ
अब क्यों याद दिलाते हो गुजरे दिनों का
ऐ राज मुमकिन नही की तुम्हे सीने से लगा लूँ।।
  • latest sad shayari
love sad shayari
  • sad shayari with images hd
माना कि मैं याद आता बहुत हूँ
माना ये भी की अब मैं तड़पाता बहुत हूँ।
मगर याद कर वो अपने बेवफाई वाले दिन
जो मिला है उसी को निभाता बहुत हूँ।।
  • love and sad shayari fb
sad shayari in english
  • download sad shayari
प्यास मेरी न बुझा सका ये समंदर का पानी
क्युकि प्यास मेरी तेरे होठो के पैमाने की थी।
एक बार तो तू ऐ राज हा करता मुझसे
मुझे परवाह फिर कहा जमाने की थी।।

Heart Broken Shayari

  • sad shayari with image
  • sad shayari with images download
तुम्हे गए हुए एक अरसा बीत गया
न तुम बदले ना ही तेरा दिल बदला।
क्यू तड़पता हुवा छोड़ गए ऐ राज
लेते हो मुझसे किस बात का बदला।।
  • wallpaper sad shayari
sad shayari images
  • sad shayari sms
जब से हुई हैं मोहब्बत तुमसे
गुमनाम सा मै हो गया हूँ।
क़भी तो अब कर लो मुझसे इजहारे इश्क़
तेरा इंतजार करके थक सा गया हूँ।।
  • love and sad shayari images
very sad shayari image
  • meri diary sad shayari in hindi
क्या हुवा उस भरोसे का
जो तेरी नज़रो ने मेरी नजरों से किया था।
क्यू अनजान सा बना फिरता है
तूने ही तो जिंदगी भर साथ देने का वादा किया था।।
  • sad shayari pic hd
sad shayari image download
  • sad shayari on life
तेरे मासूम से चेहरे पर एक और नकाब था
जिसे मेरी नजरो ने ऐ राज इग्नोर कर दिया।
लड़ तो सकता था जमाने से मै भी मगर
तेरी मोहब्बत ने मुझकों कमजोर कर दिया।।
  • very sad shayari in hindi
hindi sad shayari wallpaper

Shayari pic Hd images

  • new sad shayari
तेरी दीवानगी का आलम इस कदर हो गया है
मेरा चैनों सुकून अब तो सब खो गया है।
आकर क़भी थाम ले मेरा हाथ तू ऐ राज
तू ही तो मेरा अब रब हो गया है।।
  • sad shayari image
जो भी वक़्त आज भी गुजरता है
शाम के साये में।
बहुत ही याद आता है तू ऐ राज
सोचता हूँ क्यो आज हूँ मैं तेरे परायो में।।
  • sad shayari pic download
कोई हाल दिल का अपने सुनाता नही है
कोई प्यार से अब मुझे बुलाता नहीं हैं।
ये प्यार है प्यार ऐ राज तुम सुन लो
ये दूर तक अब देख पाता नही है।।
  • sad shayari image hd
कभी निकल कर देख मोबब्बते तूफान में
तिनको की तरह बिखर नही गए तो कहना।
हमको देखो हम बर्बाद हो गए है किसी के लिए
मगर ऐ राज तुम होश में ही रहना।।
  • hindi sad shayari on life
हमके अपना से तू मिलवलु बहुत
प्यार करे के हमके सिखवलू बहुत
बन के तू तो करेजा रहत रहलू
बिछड़ के तू हमके रोववलु बहुत।।
  • Sad Shayari With Images In Hindi
जाते जाते कह गैलु भुला दिहा हमके
सच कही ऐ करेजा रुला देहलु हमके
कइसे तोहरे प्रीतिया से किनारा करी
पत्थर रहनी हम मनई बना देहलु हमके।।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top