Hindi Me Suvichar 250+ विचार ऐसे जो जिन्दगी बदल दे

0

Hindi Me Suvichar– नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपकी अपनी website पर आज इस पोस्ट में आपको suvichar in Hindi से मिलते-जुलते सुविचार पढने को मिलेंगे | यहाँ हम आपको best suvichar देने वाले है जो शायद आपकों पसंद आये |

Hindi Me Suvichar

———-*💐{ Hindi suvichar on life }💐*———-

Hindi me suvichar

अच्छाई और बुराई*
दोनों हमारे अंदर
हैं,
जिसका अधिक
प्रयोग करोगे वो
उभरती व निखरती
जाएगी….

Hindi suvichar on life

*जो आनंद अपनी*

*छोटी पहचान बनाने मे है,*

*वो किसी बड़े की*

*परछाई बनने मे नही है..*

Hindi suvichar on life

रिश्तेदारी और दोस्ती मे…
मिठास रखने के लियें
सीर्फ एक ही शर्त है,
दिल इस्तेमाल करें,
दिमाग़ नहीं….

Hindi suvichar on life

अपने वो नही होते जो
तस्वीर
में साथ खड़े होते हैं,

अपने वो हैं जो
तकलीफ
में साथ खड़े होते हैं✍️✍️

Hindi suvichar on life

“”कामयाबी”” के सफर

_में “धूप” का बड़ा महत्व_

_होता हैं,_

_क्योंकि “”छांव”” मिलते ही_

_”कदम” रुकने लगते है.।_

*💐{ good morning suvichar }*

good morning suvichar

इंसान दो मामलों में बेबस है;*
“दुख” बेच नहीं सकता;…!!
“सुख”खरीद नहीं सकता;…!!

मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं;

देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेगी;
और उठा लेंगे तो!!
एकदम हल्की हो जायेंगी;…!!

*🙏 *💐शुभ प्रभात:💐* 🙏*

good morning suvichar

हमारा ‘व्यवहार’ कई बार
हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’
साबित होता है।
क्योंकि जीवन में जब
‘विषम’ परिस्थितियां आती हैं,
तब ज्ञान ‘हार’ सकता है,
परन्तु ‘व्यवहार’ से हमेशा
‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है।

💐शुभ प्रभात:💐

good morning suvichar

मुस्कुराहट,

आपकी खूबसूरती में सुधार करने का एक सस्ता तरीका है।

💐शुभ प्रभात:💐🍭*

good morning suvichar

जैसै हैं वैसे ही बने रहिये……

*क्योंकि,*

मूल प्रति की कीमत……

छाया प्रति से अधिक होती है..!!
🙏आपका दिन शुभ हो।🙏
🌹🌹💐शुभ प्रभात:💐🌹 🌹

good morning suvichar

🌸🌿🌸🌿🌻🌿🌸🌿🌸
भरोसा हो तो चुप्पी भी समझ*
में आती है,

अन्यथा शब्दों के गलत अर्थ
निकलते हैं..!!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌸🌿🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻🌿🌸

अगर आपको यह पसंद आये तो आगे जरुर पढ़े……

यह भी पढ़े….

suprabhat suvichar in Hindi

* good morning suvichar ke sath *

suprabhat suvichar

गुणवत्ता की कसौटी बनें।

कई लोग

ऐसे वातावरण के अभ्यस्त नहीं होते

जहां उत्कृष्टता अपेक्षित होती है।

🐾🌾…प्रात: वंदन…🌾🐾
🦋 जय श्री कृष्णा🦋

suprabhat suvichar

आप रुक सकते हैं लेकिन समय नहीं रुकता।

🕰शुभ दिन🕰
⏰ जय श्री कृष्णा⏰
⌛️⏳🎛🧭⏱⏲⏰🕰⌛️⏳

suprabhat suvichar

मुझे सफलता का उपाय नहीं मालूम लेकिन

यह मालूम है कि

सब को खुश करने का प्रयत्न असफलता का उपाय है।

💐शुभ प्रभात:💐
🌿 जय श्री कृष्णा🌿

suprabhat suvichar

जब तक आप आंतरिक रूप से शांति नहीं खोज पाते

तो इसे अन्यत्र खोजने से कोई लाभ नहीं है।

🙏🙏परातः नमन🙏🙏
*👏🏻👏🏻 जय श्री कृष्णा👏🏻👏🏻

suprabhat suvichar

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक खीचे हुए रबड़ के समान होती है ।

एक सीमा की हद तक खींचने के बाद टूटना तय है ।।

💐शुभ प्रभात:💐

good morning suvichar in Hindi sms

* suprabhat suvichar *

suprabhat suvichar

*यदि आप अमीर होने की अनुभूति चाहते हैं

तो उन वस्तुओं पर विचार करें

जिन्हें पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है।*

💐शुभ प्रभात:💐

Hindi suvichar on life

*जब तक किसी व्यक्ति द्वारा

अपनी संभावनाओं से अधिक कार्य नहीं किया जाता है,

तब तक उस व्यक्ति द्वारा

वह सब कुछ नहीं किया जा सकेगा जो वह कर सकता है।

💐शुभ प्रभात:💐

Hindi suvichar on life

🍁🍃🍁🍃🌺🍃🍁🍃🍁
मेहनत करने से दिमाग और

सच बोलने से दिल साफ
रहता है..!!
➖〰️➖〰️➖〰️➖〰️➖

🍁🍃🙏🏻 💐शुभ प्रभात:💐 🙏🏻🍃🍁

Hindi suvichar on life

अगर “बुरे वक्त” में
कोई आकर यह “कह”
दे कि..
“चिंता मत करो” मैं तुम्हारे “साथ” हूँ!

तो बस ये “शब्द” ही “व्यक्ति”
के लिए “औषधि” बन जाते हैं ..!!

🌹🌹🌹🙏💐शुभ प्रभात:💐🙏🌹🌹🌹

Hindi suvichar on life

इस तरह मुस्कुराने की*
आदत डालिये कि ..!

परिस्थिति भी आपको परेशान
कर – कर के थक जाए …!!

और जाते जाते जिंदगी भी
मुस्कुरा कर बोले …!!!

आप से मिल कर खुशी हुई …!!!!

Hindi suvichar on life

good morning suvichar in Hindi SMS

* good morning suvichar ke sath *

🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷
वहम तो उस चाय के कुल्हड़ का भी टूटता है…*
जब लोग उसे लब से बार बार चूम कर मिट्टी में मिलने को बेरहमी से फेकते है.!!!🤔
🙏🏻

ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में 🤨 जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
— सुप्रभात –

🌻🌼🌸🌺🌻🌼🌸🌺🌻

किस्मत की एक आदत है कि वो पलटती जरुर है,

और जब पलटती है, तब सब पलटकर रख देती है।

इसलिये अच्छे दिनों में अहंकार न करो

और खराब समय में थोड़ा सब्र करो……!!

➖🙏*💐शुभ प्रभात:💐* 🙏➖

🌞 Good Morning🌞 ☘️🍀🌱🌾🎄🌲🌴🌳

सहयोग एक बहुत ही मँहगी चीज़ है
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखें
क्योंकि
बहुत ही कम लोग दिल
के धनवान होते हैं ।
➖🙏💐शुभ प्रभात:💐 🙏➖

किरण चाहे सूर्य की हो
या आशा की
जब भी निकलती है
सभी अंधकारों को मिटा देती है।
सुप्रभात: 🙏🙏🙏

* good morning suvichar new *

❤️🌱❤️🌱❤️
दुनिया का सबसे
खूबसूरत पौधा☆☆
विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही
दिलों मे ऊगता है…✍️
❤️🌱❤️🌱❤️

झूठ का भी अजीब ‘जायका’ है !*
स्वयं बोलो तो
‘मीठा’ लगता है…
कोई और बोले तो
‘कड़वा’ !!
🙏🏻🙏🏻 शुभ प्रभात 🙏🏻🙏🏻
*आज का दिन आपका मंगलमय हो

🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹
सम्बन्ध और जल*
एक समान होते है।
न कोई रंग,न कोई रूप,
पर फिर भी,
जीवन के अस्तित्व के लिए,
सबसे महत्वपूर्ण हैं।

🌺🌺💐शुभ प्रभात:💐🌺🌺

“वक्त” और “दौलत”*
के बीच का सबसे बड़ा अंतर…


*आपको हर *”वक्त”* पता होता है
आपके पास कितनी “दौलत” है,


*लेकिन आप कितनी भी *”दौलत”*
खर्च करके यह नही जान सकते
*आपके पास कितना *”वक्त”* है


🌞🌻सप्रभातम्🌻🌞

रिश्तों” की कदर भी पैसों
की तरह ही करनी चाहिए
क्यों कि
दोनों को कमाना
मुश्किल है
पर गँवाना आसान है

* suprabhat in Hindi for whatsapp *

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top