shubh Prabhat suvichar Hindi lines for WhatsApp

0

shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp :

यहाँ आपको नए हिंदी सुविचार मिलेंगे हम आशा करते है | की यह सुविचार आपको पसंद आएंगे| अगर आप ऐसे ही अच्छे अच्छे सुविचार पढना चाहते हो, तो हमारी पोस्ट को शेयर करे | जिससे हम आपको नयी पोस्ट जल्द से जल्द लाने के प्रयास करते रहे | Whatsapp Status Video. गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी, सुप्रभात सुविचार हिंदी फोटो, सुप्रभात सुविचार हिंदी sms
सुप्रभात सुविचार हिंदी स्टेटस, गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी, सुप्रभात गुड मॉर्निंग, सुप्रभात फोटो संदेश, गुड मॉर्निंग इमेज सुविचार

shubh Prabhat suvichar Hindi lines for WhatsApp

{ खूबसूरत सुविचार }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि..
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,
पर कभी ख़ुद को
टूटने नही देना..
वर्ना ये दुनिया
जब टूटने पर भगवान को
घर से निकाल सकती है
तो फिर हमारी तो
औकात ही क्या है … 💞
आप सबका दिन मंगलमय हो..

{ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
लोग क्या कहेंगे अगर ये सोच के आप कुछ नही कर रहे है।
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गए”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
मदद करने के लिये धनी होना जरुरी नहीं है,
मदद करने का इरादा होना चाहिये !! ..

{ खूबसूरत सुविचार शायरी }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
👌 बहुत ही सुंदर वर्णन.🌿
✍️🍃 मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए…
अभिमान मर जाएगा
आँखों को थोड़ा भिगा कर देखिए…
पत्थर दिल पिघल जाएगा
दांतों को आराम देकर देखिए…
स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगाकर देखिए…
क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए…
खुशियों का संसार नज़र आएगा..

{ खूबसूरत सुविचार 2021 }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌹आज का सुविचार 🌹
मुस्कुराने की वजह न ढूँढो, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी….!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌹 आज का सुविचार 🌹
अगर “ऊपर वाले” के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत हैं..!!
तो”धरती वाले” आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते है…!!
परमात्मा की तस्वीर लगाओ
“मन के “कक्ष” में”
फ़िर सारे फै़सले होंगें
“आपके “पक्ष” में

suprabhat wishes in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
शब्द यात्रा करते हैं…
इसलिए पीठ पीछे भी,
किसी की निंदा न करें!

{ खूबसूरत सुविचार सुप्रभात }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अपनी कमियों को तो केवल हम ही दूर कर सकते हैं,
और कोई नहीं
बाकी तो सब इनका फायदा ही उठाना जानते हैं।।

{ खूबसूरत सुविचार download }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,,,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,,,
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!!!

{ सुविचार इन हिंदी }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
💐 आज का सुविचार 💐
“अपशब्द” एक ऐसी चिंगारी है,
जो कानों में नहीं, सीधा “मन” में आग
लगाती है…!!!……
हमेशा मधुर बोलें 😊

{ खूबसूरत कोट्स इन हिंदी }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🍁 आज का सुविचार 🍁
°
आत्मसम्मान एक छोटी सी चीज़ है
जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🍁 आज का सुविचार 🍁
समझ…ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है..!!
बहुत से लोग आपको “जानते” हैं..!!
परंतु कुछ ही आपको “समझते” हैं..!!

{ खूबसूरत सुविचार English }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🍀 आज का सुविचार 🍀
दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है
तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌷आज का सुविचार 🌷
“समय” “सत्ता” “संपत्ति”
और “शरीर”
चाहे साथ दे ना दे,
लेकिन
“स्वभाव”
समझदारी”
और “सच्चे संबंध”
हमेशा साथ देते हैं…

good morning quotes for her | shubh Prabhat suvichar Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
💐 आज का सुविचार 💐
साहेब
उलझनें भी मीठी हो सकती है.!
“जलेबी”
इस बात की जिन्दा मिशाल है.!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
☀️ आज का सुविचार ☀️
कुछ नही मिलता
दुनिया में मेहनत के बगैर
मेरा अपना साया
मुझे धुप में आने के बाद मिला

{ motivational suvichar }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सबसे बेहतरीन नजऱ वो है, जो अपनी कमियों को देख सके।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌸 आज का सुविचार 🌸
मुर्ख लोगो से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए,
क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते है.

{ best suvichar in hindi }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 जय श्री कृष्णा 🌺
किसी से रूठ कर..
दरवाज़े भले बंद करिए..
पर…
एक खिड़की ज़रूर खुली रखिए,
गुंज़ाइश की.. उम्मीदों की.. !!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌿 आज का सुविचार 🌿
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!

{ suvichar in english }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
💫 आज का सुविचार 💫
पत्थर🖱तब तक सलामत है
जब तक वो पर्वत से जुड़ा है.
पत्ता 🍂तब तक सलामत है
जब तक वो 🌴पड़ से जुड़ा है.
इंसान 👳तब तक सलामत है
जब तक वो 👪परिवार से जुड़ा है.
क्योंकि,
परिवार 👪स अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन
संस्कार 👏🏻चले जाते हैं.

smile good morning quotes in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌻 आज का सुविचार 🌻
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा कीमती होता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌹 आज का सुविचार 🌹
पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!

{ beautiful good morning quotes}

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुशी के फूल
उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से
अपनों की तरह मिलते हैं

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌹 आज का सुविचार 🌹
“किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती क्योंकि
जो दिल में होता है वह कभी किस्मत में नहीं होता”!!!

{ suprabhat quotes in Hindi }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
पलट कर जबाव देना
बेशक गलत बात है l
लेकिन सुनते रहो तो लोग
बोलने की हदें भूल जाते हैं ll”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
भरोसा
एक रिश्ते की
सबसे महंगी शर्त है।

{ good morning suvichar new }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सत्य कड़वा नहीं होता
(जनाब,)
तुम सिर्फ झूठ के स्वाद से
वाकिफ़ हो।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिन्हें आप खुश देखना
चाहते हैं
उन्हें यही पर सुख देना…
क्योकि..
ताजमहल दुनिया ने देखा है
मुमताज ने नही..!”

good morning suvichar ke sath

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
…किसी ने क्या खूब लिखा है
“वक़्त” निकालकर
“बाते” कर लिया करो
“अपनों से”
अगर “अपने ही” न रहेंगे
तो “वक़्त” का क्या करोगे….!”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कहीं ना कहीं कर्मों का डर है !
नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?
जो कर्म को समझता है उसे
धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं
पाप शरीर नहीं करता विचार करते है
और गंगा विचारों को नहीं !
सिर्फ शरीर को धोती है |
“शब्दों का महत्व तो !
बोलने के भाव से पता चलता है ,
वरना “वेलकम” तो
पायदान पर भी लिखा होता है”।

{ suprabhat suvichar in Hindi }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है।
पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है कि जो कैलेंडर को ही बदल देती है।
इसलिए सब्र रखो, वक़्त हर किसी का आता है।।”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा
जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ”

{ suprabhat suvichar }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सिर्फ उतना ही विनम्र बनो
जितना जरुरी हो…………
बेवजह विनम्रता दूसरों के
अहम को बढ़ावा देती है!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
उन महँगे लिबास ओर खूबसूरत चेहरों की क्या कीमत….
जब दिल दो कोड़ी का हो

share chat tamil good morning | shubh Prabhat suvichar Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
”जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने..
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।“

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कही ज़िद पूरी …
जरूरत भी अधूरी…..
कही सुगंध भी नहीं..
कहीं ..
पूरा जीवन कस्तूरी.!
इसीका नाम तो है
जिंदगी…….

{ good morning suprabhat }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
मुस्कुराहट एक तोहफा है…..
इसका इस्तेमाल रोजना किया जाना चाहिए.।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
इंसान का व्यक्तित्व तब ही उभर के आता है,
जब वो अपनो से ठोकर खाता है

{ suprabhat suvichar in Hindi }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
लोगों को भरपूर सम्मान
दीजिये…
इसलिए नहीं कि, उनका
अधिकार है…
बल्कि इसलिए कि, आप
में संस्कार है …!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
किसी से प्रतिशोध लेने का आनंद केवल दो दिन तक रहेगा !!
परन्तु उसे क्षमा कर देने का आनंद जीवन भर रहेगा !!

{ suprabhat wishes in Hindi }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
पत्तों सी होती है कई रिश्तों
की उम्र…!
आज हरे………..कल सूखे
क्यों न हम जड़ों से रिश्ते निभाना सीखें…

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
●आवाज का लहजा
एक पल में बता देता है कि…
रिश्ता कितना गहरा है●

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो….
पर भगवान की “कृपादृष्टि” से बड़ी नहीं हो सकती!!

good morning quotes download for whatsapp

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अपनी ज़िंदगी की उत्तर
पुस्तिका को ख़ुद जांचिए….
लोग अपने हिसाब से जांचेंगे
तो फेल ही करेंगे….!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
गुज़रते दिनों का नही,
” बल्कि.. “
यादगार लम्हों का नाम है,,
जिंदगी.!!

{ good morning whatsapp message }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
“बहुत मुश्किल नहीं हैं,
ज़िंदगी की सच्चाई समझना,
“जिस तराज़ू ⚖️पर
दूसरों को तौलते हैं,
उस पर कभी
ख़ुद बैठ के देखिये।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हर किसी पर यकीन ना करे क्योंकि नमक और शक्कर का रंग एक जैसा होता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
{ दुनिया सिर्फ..}
नतीजो को इनाम देती है
कोशिशो को नहीं.

{ whatsapp status good morning }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
.🌺 आज का सुविचार 🌺
जब किसीके गुण दिखे तो मन को केमेरा बना ले… और किसी के अवगुण दिखे तो मन को आइना बना ले…
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है.. जो आप के पुरे दिनको खूबसूरत बनाए रखती है…
आप सदा मुस्कुराते रहिए..

Daily good morning messages on Whatsapp

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ख़ुद की जिम्मेवारी
और काम को सौंप
बड़े गुमान से बैठा है,
ख़ुदा ने जबसे
माँ बनाई है
खुद इत्मिनान से बैठा है।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
माँ बाप के साथ आपका सुलूक।
वो कहानी है…..
जिसे आप लिखते हैं.. ….
और आपकी संतान आपको
पढ़कर सुनाती है…।

{ new suvichar }

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अभिमान नहीं होना
चाहिए कि मुझे
किसी की जरूरत
नहीं पड़ेगी,
और यह वहम भी
नहीं होना चाहिए
कि सबको मेरी
जरूरत पड़ेगी……!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिसके साथ बात करने से ही
खुशी दोगुनी
और
दुख आधा रह जाये,
वो ही अपना है..
बाकी तो बस दुनिया है..!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
रत्न तो लाख मिले
एक ह्रदय धन न मिला,
दर्द हर वक्त मिला,
चैन किसी क्षण न मिला,
ढूँढ़ते-ढूँढ़ते ढल गई
धूप जीवन की मगर,
दूसरी बार लौट के हमें
बचपन न मिला…!
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के हजारो इंसान है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जो सच बोलता है,
सबसे अधिक नफ़रत
लोग उसी से करते हैं।

good morning suvichar in Hindi sms

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे,
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील
और दूसरों की गलतियों का,
जज बन जाता है तो
फैसले नही फासले हो जाते है..

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कोई विश्वास तोड़े तो उसका
भी धन्यवाद करें,,
वह हमे सिखाते है की,,
विश्वास बहुत सोच -समझकर
करना चाहिए !!!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर “बुरे वक्त” में
कोई आकर यह “कह”
दे कि..
“चिंता मत करो” मैं तुम्हारे “साथ” हूँ!
तो बस ये “शब्द” ही “व्यक्ति”
के लिए “औषधि” बन जाते हैं ..!!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
तकलीफ़े भी अच्छी है..
जिंदगी से रूबरू कराती हैं ..

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
बुढ़ापे में आपको रोटी
आपकी औलाद नहीं
आपके दिए संस्कार खिलाएंगे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
” समय ” और ” शब्द ‘
दोनों का उपयोग
” लापरवाही ” से ना करें
क्योंकि ये ” दोनों ” ना दुबारा आते हैं
ना ” मौका ” देते है !

WhatsApp good morning suvichar in Hindi

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हमेशा अपना best करो |
जो तुम अभी बोते हो
उसकी फसल बाद में काटते हो

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो,
लेकिन उसे पूरा करने की जिद होनी चाहिये !

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो….
ताकि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में.

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
“जीवन” में “पीछे” देखो “अनुभव” मिलेगा
“जीवन में “आगे” देखो तो “आशा” मिलेगी
“दायें” “बायें” देखो तो “सत्य” मिलेगा
“स्वयं” के “अंदर” देखो तो “परमात्मा”
और “आत्मविश्वास” मिलेगा

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
बादशाह सिर्फ वक्त होता है,
इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
मित्र, पुस्तक, रास्ता,
और विचार
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं,
और यदि सही हों तो
जीवन बना देतें है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सफल जीवन के चार सुत्र
मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम
मीठा बोले तो पहचान बने
और
इज्जत करे तो नाम,

good morning quotes in Hindi for WhatsApp

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!
सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले.
चाहे तो दिल “चीर” दे”!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये ,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है ,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ।।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे जरूर बने लेकिन
साबित करने की कोशिश ना करें…

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं ,
और अगर रोज किसी एक
को भी हँसा दिया तो ,
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं !!

shubh Prabhat suvichar Hindi lines for WhatsApp

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
यदि गुलाब की तरह
खिलना चाहते है तो
काँटों के साथ तालमेल की
कला सीखनी होगी!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खूबी और खामी
दोनो ही होती है
लोगों में
आप क्या तलाशते हो
ये महत्वपूर्ण है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं….
जो वादे तो नहीं करते
लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है.,.
अक्सर वही रिश्ते,
लाजवाब होते हैं…
जो एहसानों से नहीं,
एहसासों से बने होते हैं..!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
शीशे की तरह चरित्रवान बनो ताकि लोग तुम्हे देखकर
अपने चरित्र के दोषों को दूर करें जैसा कि ,
वे शीशे को देखकर अपने चेहरे के दोषों को दूर करते हैं

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे इन्सान की सबसे पहली
और सबसे आखिरी निशानी ये है
कि
वो उन लोगों की भी इज्जत करता है
जिनसे उसे किसी किस्म के फायदे की
उम्मीद नही होती..!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब रिश्तों में झूठ बोलने की
आवश्यकता महसूस होने लगे,
तब समझ लेना चाहिए
कि रिश्ता समाप्ति की ओर है।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
“लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है ।
तो असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
बाहर की चुनौतियों से नहीं
हम अपने अंदर आत्मविश्वास की
कमी के कारण असफल होते है

Related Post

>>> shubh Prabhat suvichar Hindi lines for whatsapp <<<

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top