Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ]

0

Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ]- shubh prabhat : यहाँ आपको हिंदी सुविचार मिलेंगे हम आशा करते है की यह सुविचार आपको पसंद आएंगे अगर आप ऐसे ही अच्छे अच्छे सुविचार पढना चाहते हो तो हमारी पोस्ट को शेयर करे जिससे हम आपको नयी पोस्ट जल्द से जल्द लाने के प्रयास करते रहे |

Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ]

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सफल जीवन के चार सुत्र
मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम
मीठा बोले तो पहचान बने
और
इज्जत करे तो नाम

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हमारी समस्या का
समाधान
केवल हमारे पास है
दुसरों के पास तो केवल
सुझाव है।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
दुनिया में कोई भी चीज़
कितनी भी कीमती क्यों
न हो। परन्तु….
नींद,शांति,और आनन्द
से बढ़कर कुछ भी नही

shubh prabhat in hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
यूँ ही हर कदम पर मत
लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल
जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी
बदल जाओ।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
आँखे भी खोलनी पड़ती है
उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही
अँधेरा नही जाता

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
यह महत्पूर्ण नही की आप
सफल है या नही महत्पूर्ण
यह है कि आप उतने सफल
हुए या नही जितनी
आपके भीतर क्षमता थी

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जीवन में सुखी रहने के लिए
दो शक्तियों का होना जरूरी है
पहली सहनशक्ति और
दूसरी समझ शक्ति

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
प्रॉब्लम उतनी पॉवरफुल
नही जितना हम उन्हें
मान लेते है, कभी सुना है
क्या अंधेरे ने सुबह नही होने दी

whatsapp shubh prabhat in hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
संसार में सुई बनकर रहे,
कैंची बनकर नही
क्योंकि सुई 2 को 1 कर देती है
और कैंची 1 को 2 कर देती है
अर्थात सबको जोड़ो, तोड़ो नही

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे के साथ अच्छा बने
बुरे के साथ बुरा नही क्योंकि
हीरे से हीरे को तराश तो जा
सकता है लेकिन कीचड़ से
कीचड़ साफ
नही हो सकता

subh prabhat in hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी
की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल
भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
प्रतिभा ईश्वर से मिलती है,
नतमस्तक रहें..!
ख्याति समाज से मिलती है,
आभारी रहें..! लेकिन
मनोवृत्ति और घमंड स्वयं
से मिलते है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार🌺
कोशिश हमेशा आखरी साँस
तक करनी चाहिए
या तो लक्ष्य हासिल होगा
या अनुभव

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जीवन में सबसे बड़ा नुकसान
हमारी मृत्यु नहीं बल्कि
एक हारा और टूटा हुआ मन है

WhatsApp good morning suvichar in Hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
“”कामयाबी”” के सफर
में “धूप” का बड़ा महत्व
होता हैं!
क्योंकि “”छांव”” मिलते ही
“कदम” रुकने लगते है।

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
देने के लिए दान,
लेने के लिए ज्ञान,
और
त्यागने के लिए
अभिमान सर्वश्रेष्ठ है

good morning suvichar new in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा
के गुजारो
क्योंकि आप ये नही जानते
कि ये कितनी बाकी है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
आपके सामने जो
दूसरों की बुराई करता है
उससे यह उम्मीद मत रखिए
कि वह दूसरों के सामने
आपकी तारीफ करेगा

subh prabhat in hindi sms

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
रिश्ते भी इमारत की ही
तरह होते हैं,
हल्की – फुल्की दरारें नज़र
आएं तो,
ढ़हाइये नहीं मरम्मत कीजिए

suprabhat wishes in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
निकलता है हर रोज़
‘सूरज’, ये बताने के लिए..
कि उजाले बांट देने से
उजाले कम नही होते..

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
किसी के लिए समर्पण करना,
मुश्किल नहीं है
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना
जो आप के समर्पण की कद्र करे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हर सुबह इस यकीन
के साथ उठो
कि मेरा आज बीते हुए
कल से बेहतर होगा

good morning quotes in Hindi for WhatsApp

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कमियां ढूंढने में कोई
दिक्कत नहीं है,
बस शुरुआत खुद से करें!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी
बातों से ही जाना जाता है…
वरना अच्छी बातें तो दीवारो
पे भी लिखी होती है

suprabhat suvichar

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर किसी परिस्थिति के
लिए आपके पास सही
शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते है पर
मुस्कराहट हमेशा काम
कर जाती है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कहीं मिलेगी प्रशंसा तो,
कहीं नाराजगीयो का
बहाव मिलेगा
कहीं मिलेगी दुआ तो,
कहीं भावनाओ में दुर्भाव
मिलेगा तू चलाचल राही
अपने कर्मपथ पे जैसा
तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा

whatsapp shubh prabhat in hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि
वह नहीं आएंगे
तो, हम
अनुभव कहां से लाएंगे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ईश्वर पर विश्वास बच्चे की
तरह करो जिसको आप
हवा में उछालो तो वो
हंसता है डरता नहीं,
क्योंकि वो जानता है कि
आप उसे गिरने नहीं दोगे,
ऐसा ही विश्वास ईश्वर पर
करोगें तो वो तुम्हें कभी
गिरने नहीं देगा।

good morning suvichar in Hindi sms

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक समझदार व्यक्ति वह है
जो दूसरों को देख कर उनकी
विशेषताओं को सिखता है,
उनसे तुलना या ईर्ष्या
नहीं करता

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कुछ सहन करना सीखना
चाहिए क्योंकि हममें भी
ऐसी बहुत सी कमियां है
जिन्हें दूसरे लोग सहन
करते है

beautiful good morning quotes In hindi sms

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कोई भी “व्यक्ति” हमारा
“मित्र” या “शत्रु” बनकर
“संसार” में नही आता
हमारा “व्यवहार” और
“शब्द” ही लोगो को “मित्र”
और “शत्रु” बनाते है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
चील की ऊँची उड़ान
देखकर चिड़िया
कभी उदास नही होती
वो अपने आस्तित्व में
मस्त रहती है मगर इंसान,
इंसान की ऊँची उड़ान
देखकर बहुत जल्दी चिंता
में आ जाते हैं तुलना से बचें
और खुश रहें ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़दौड़
मेरी अपनी हैं मंजिलें,
मेरी अपनी दौड़

suprabhat suvichar in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी
नहीं है, कि कौन हमारे आगे है
या कौन हमारे पीछे….
कभी यह भी देखना चाहिये कि,
हम किसके साथ हैं, और कौन
हमारे साथ है…..

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अपेक्षाएं
जहां खत्म होती हैं,
सुकून
वहीं से शुरू होता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान
से नही सुनते।
और तारीफ वो धोखा है,
जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।

WhatsApp good morning suvichar in Hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खोई चीज अक्सर वही
मिल जाती है,
जहां वो खोई है,
पर विश्वास वहीं नहीं मिलता
जहाँ पर खोया गया था

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सरल व्यक्ति के साथ किया
गया छल आपकी बर्बादी के
सभी द्वार खोल देता है,
चाहे आप कितने भी बड़े
शतरंज के खिलाड़ी क्यों
न हो

suprabhat wishes in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
आप अपनी गलतियों से
तभी सीख सकते हैं ,
जब आप अपनी गलतियों
को स्वीकार करते हैं

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुशनसीब वो नहीं जिसका
नसीब अच्छा है खुशनसीब
वो है जो अपने नसीब से खुश है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को कभी
गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में,
ना किसी के नजरों में

WhatsApp good morning suvichar in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
दोस्ती करनी हो तो गणित
के जीरो जैसी करो
साहब जिसके साथ मिल
जाओ उसकी कीमत
बढ़ जाये

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब रिश्तों में झूठ बोलने की
आवश्यकता महसूस होने लगे,
तब समझ लेना चाहिए कि
रिश्ता समाप्ति की ओर है

good morning in Hindi

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
परिस्थिति कुछ भी हो
डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी
कैरी भी बदल कर
मीठा आम बन जाती है…

khoobsurat suprabhat quotes in Hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
मन में उतरना
और
मन से उतरना
केवल आपके व्यवहार
पर निर्भर करता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
किसी को परेशान देखकर
अगर हमें तकलीफ होती हैं
तो यकीन मानिए
ईश्वर ने हमें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब से मुझे पता चला है
कि मेरा आत्मविश्वास
मेरे साथ है
तब से मैने ये सोचना बंद
कर दिया
कि कौन मेरे खिलाफ है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जो नहीं लड़ते वही
तो हार जाते हैं
हौसले वाले तो बाज़ी
मार जाते हैं…

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
‌अगर तुम सच में कुछ करना
चाहते हो तो रास्ता निकाल
लोगे ,वरना न करने का
बहाना निकाल लोगे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
कभी कभी आप बिना कुछ
गलत किये भी बुरे बन जाते है
क्योंकि जैसा लोग चाहते थे
आप वैसा नही करते

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर आपमें अहंकार है और
आपको बहुत गुस्सा आता है
तो ज़िन्दगी में आपको किसी
और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं

smile good morning Suvichar quotes in Hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे काम में डर लगे तो
याद रखना,
यह संकेत है कि आप का
काम वाकई में बहादुरी से
भरा है अगर इसमें डर और
रिस्क नहीं होता
तो हर कोई कर लेता

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस
दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल
करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना
सीखलो !!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
इंसान कहता हैं
कि पैसा आये तो मैं कुछ
कर के दिखाऊ
और पैसा कहता हैं कि
तू कुछ कर तो मैं आऊं.

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
तन की जाने मन की जाने
जाने चित्त की चोरी
उस मालिक से क्या छुपावे
जिसके हाथ है सब की डोर

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
यदि आप वही करते है
जो आप हमेशा से करते आये है
तो आप को वही मिलेगा
जो हमेशा से मिलता आया है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
लोग बुरे नहीं होते…
बस जब आपके मतलब
के नहीं होते
तो बुरे लगने लगते हैं….

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
आप सफलता
तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल
होने का साहस न हो…!

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जो लोग आपको सिर्फ काम
के वक़्त याद करते है
उन लोगो के काम जरूर
आओ क्योंकि वो अंधेरे में
रोशनी ढूंढते है और वह
रोशनी आप हो..

beautiful suprabhat suvichar in Hindi sms

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी में जो सुख मिलता है
उसमें दुःख जरूर होता है,
तो हमेशा खुश रहे क्योंकि
जो होना है वो होकर ही रहेगा

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
होकर मायूस न यूँ शाम की
तरह ढलते रहिये,
जिंदगी एक भोर है सूरज की
तरह निकलते रहिये

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
डिग्रियाँ तो तालीम के ख़र्चे
की रसीदें हैं…इल्म वही है
जो किरदार में झलकता है.

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
“हमें किसी भी ख़ास समय
के लिए इन्तजार नहीं करना
चाहिए बल्कि अपने हर समय
को ख़ास बनाने की पूरी तरह
से कोशिश करनी चाहिए।”

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग
जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता
कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के
कदमो में जहांन होता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक परवाह ही तो बताती है
कि कौन किसका कितना
ख्याल रखता है. वरना रिश्तों
की गहराइयों को मापने का
कोई तराजू नहीं होता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर ज़िन्दगी में सुकून
चाहते हो तो लोगों की
बातों को दिल
से लगाना छोड़ दो

good morning suvichar ke sath

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
दुनिया वो किताब हैं जो
कभी नहीं पड़ी जा सकती
लेकिन ज़माना वो उस्ताद हैं
जो सब कुछ सिखा देता हैं

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
लंबी छलांगों से कही बेहतर है
निरंतर बढ़ते कदम…
जी एक दिन आपको मंजिल तक
ले जाएंगे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
लोग आपके रास्ते में गड्ढे करें
तो परेशान मत होना…
क्योंकि ये वही लोग हैं जो
आपको छलांग लगाना सिखाएंगे

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
ऊँचे ख्वाबों के लिए…
दिल की गहराई से
काम करना पड़ता है
यूँ ही नहीं मिलती सफलता
किसी को.. मेहनत की आग
में दिन-रात जलना पड़ता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
प्रत्येक “इन्सान” अपनी
जुबान के पीछे छुपा होता है,
अगर उसे समझना चाहते हो
तो उसको बोलने दो.

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुद मेँ झाँकने के लिए
जिगर चाहिए दूसरों की
शिनाख्त में तो हर शख़्स
माहिर है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक छोटी सी लड़ाई से हम
अपना प्यार खत्म कर लेते हैं
इससे तो अच्छा है कि हम
प्यार से अपनी लड़ाई खत्म
कर लें

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,
‘नम्रता’ मान देती हैं,
‘योग्यता’ स्थान देती हैं
पर तीनों मिल जाए तो…
व्यक्ति को हर जगह
‘सम्मान’ देती हैं…!

Beautiful Good morning suprabhat suvichar quotes in Hindi

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई
अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी
झुकना पड़ता है

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
❛”सुनना” सीख लीजिये
तो “सहना” भी सीख जाओगे
और सहना सीख लिया तो
“रहना” भी सीख जाओगे❜

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
हौसले जिनके चट्टान हुआ
करते हैं रास्ते उनके ही
आसान हुआ करते हैं
ए नादान न घबरा इन
परेशानियों से ये तो
पल भर के मेहमान हुआ करते हैं

🙏 सुप्रभात संदेश 🔆
🌺 आज का सुविचार 🌺
धन से ज्ञान उत्तम है,
क्योंकि धन की रक्षा
करनी पड़ती है और
ज्ञान हमारी रक्षा करता है

>>> Suprabhat Quotes in Hindi [ सुप्रभात सुविचार ] <<<

Related Post

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top