Sad Shayari In Hindi (दर्द से भरी शायरी हिंदी में, Best Hindi Sad Shayari with Images Heart Broken Sad Shayari In Hindi.
Sad Shayari In Hindi
💖 Very Sad Shayari 💖

कभी निकल कर देख मोबब्बते तूफान में
तिनको की तरह बिखर नही गए तो कहना।
हमको देखो हम बर्बाद हो गए है किसी के लिए
मगर तुम होश में ही रहना।।
💝 Top Sad Shayari 💝

हमके अपना से तू मिलवलु बहुत
प्यार करे के हमके सिखवलू बहुत
बन के तू तो करेजा रहत रहलू
बिछड़ के तू हमके रोववलु बहुत।।
zindagi sad shayari

आज हालात क्या बदले आपके
आप पूरा ही बदल गए।
अरमाँ हमारे दिल के
शायद पल भर में बदल गए।।
💙 Sad Shayari In Hindi 💙
इंतजार तेरा बेइंतहा है
मोहब्बत भी तुमसे बेइंतहा है।
क़भी आकर के देख तो मुझको
मेरा हाल क्या है और मै कहा हूँ
shayri ki dayri image in hindi

ये तेरा वादा कर के मुकर जाना
कसम से बहुत दिल दुखाता है।
जितना ही तुमसे प्यार करता हूँ
तू उतना ही भाव खाता है।।
💔 sad shayari with images 💔

जिससे प्यार करो वही तड़पाता बहुत है।
भूलना जिसको चाहो याद वही आता बहुत है।
तुझको भी बड़ी शिद्दत से प्यार किया है मैने
मगर तू भी मुझको रुलाता बहुत है।।
❣ Sad Shayari ❣

तुझे भूल जाऊ ये मुमकिन नही है
तू याद न आये ऐसा कोई दिन है।
तू भुला दे तू फरेबी है
मैं वो पतवार हूँ जिसका साहिल नहीं है।।

ये वादा है मेरा तू भी सुन ले।
मै बावफ़ा हूँ इसलिए परेशां हूँ
तू बेवफा है इसीलिए मस्त है अपनी धुन में।।
- Best 50+ Sad Shayari Status
- Most heart touching Shayari in Hindi