Sad shayari In Hindi (दर्द से भरी शायरी हिंदी में )
sad love Shayari in Hindi for boyfriend
क्यू मायूस होते हो
अभी तो कई इम्तिहान बाक़ी है।
अपने दिल पर भरोसा रखो
एक ने दिल तोड़ा है सारा जहान बाकी है।।
💘 sad shayari in hindi for girlfriend 💘
अब तो आदत हो गई है मुझको
अकेले में मुस्कराने की।
जब से तुमने सिख लिया है
मोहब्बत करके भूल जाने की।।
❤ Sad Love Shayari ❤
मैंने नफरत तो कभी किया ही नही
तूने जो दर्द दिया है उसको भी पाला है अपना समझकर।
कुछ पल संग मेरे भी बिता लो तुम
पल दो पल के लिए मुझको अपना समझकर।।
माना की रात हुई है तो सबेरा भी होगा
फिर से इन्ही पेड़ो पर चिड़ियों का बसेरा भी होगा।
इंतजार तेरा ही करुंगक अगले जन्म तक
जब तक कि तू तू मेरा नही होगा।।
❣ sad shayari status ❣
तू मुझे ठुकरा जितना तेरा दिल चाहे।
मैं जानता हूँ नही फैलती है मेरे लिए तेरी बाहे।
मुझ सा कोई एक दीवाना ढूढ़ ले तू
फिर तू सजा दे मुझे जो तेरा दिल चाहे।।
माना कि तेरा प्यार नफरत के सिवा आज भी मुझे कुछ नही देगा।
तू मेरा है फिर भी मुझे तू दुख ही देगा।
तुमने प्यार के नाम पर बेमानी की है।
मुझ से बिछड़ कर तू खुश रह ले कोई भी पल तुझे सुख नही देगा।।
😥 dard shayari 😥
तू पास रहकर भी ठुकराता बहुत है।
भूल जाने के बाद भी याद आता बहुत है।
जाने कौन सी घड़ी थी वो जब मैं सब कुछ तुम पर लुटा बैठा।
जितना ही भूलता हूँ उतना ही तू रुलाता बहुत है।।
अगर तू यू ही अपने जिद पे कायम रहेगा।
खुदा की कसम मै बिखर जाऊंगा।
जो ना मिला साथ तेरा जीते जी ।
आकर देखना किसी रोज मै मर जाऊंगा।।
- Best Dosti Hindi Shayari (latest)
- Heart Touching Love Shayari in Hindi
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it.
Look advanced to more added agreeable from you! However, how can we communicate?