broken heart Shayari in Hindi
जब कभी तू नशे में चूर होता है
तब तू मेरा होता है नही फिर दूर होता है।
ये हकीकत है या फिर कोई अफसाना
या फिर तू खुद से मजबूर होता है।।
💔 Sad Love Shayari 💔
तेरा ये खामोश रहना बहुत दिल को दुखाता है।
क्यू सुनते नही हो दिल की आवाज मेरी
ये तुमको कितना बुलाता है।।
Sad Shayari
बहुत तड़प है होंठो को मेरी
आ आकर मेरे होंठो पे उंगलियां रख दे।
अब तुम बिन जीना मुश्किल है
मेरे सीने में अपने सीने की बिजलियां रख दे।।
💖 Very Sad Shayari 💖
आग लगाकर मोहब्बत की
कहाँ जाकर छुप गए हो।
ये मोहब्बत थी या दिखावा
जो इतना आगे बढ़कर रुक गए हो।।
💖 sad shayari sms💖
बड़ा नाजुक सा रिस्ता था मेरी मोहब्बत का
गला उसका भी तुम घोट गए।
क्यू करते हो गैरो से शिकायत मेरी
अपना किया हुआ जुल्म क्या तुम भूल गए।।
sad shayari in Hindi for love
चलता रहने दे तू यु ही नफ़रतों का दौर
ऐसे ही बची हुई जिंदगी कट जायेगी।
तू क्या समझता है
तू ठुकरायेगा तो मोहब्बत मेरी घट जाएगी।।
sad shayari for girls
कोयल की कूक से भी कभी तुमको मेरी आवाज लगती थी।
कभी तेरे लिए मैं गुलाबे चाँद लगती थी।
अब किस जुर्म की सजा मुझको दिए जा रहे हो।
क्या ये जुर्म है कि मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती थी।।
sad shayari for boys