Best heart touching Shayari
ठुकरा ले मुझे तू जितना तेरा दिल चाहे
मगर तेरा इंतजार करती रहेगी मेरी बाहे।
जानता हूँ ये मोहब्बत आग का दरिया है
लेकिन तू भुला नही पायेगा जितना तू चाहे।।
alone shayari
जब मैं तुमसे बिछड़कर जीने लगा हूँ
भुलाने के लिए मैं थोडी बहुत पीने लगा हूँ
अब क्यों याद दिलाते हो गुजरे दिनों का
मुमकिन नही की तुम्हे सीने से लगा लूँ।।
sad broken heart shayari in hindi
माना कि मैं याद आता बहुत हूँ
माना ये भी की अब मैं तड़पाता बहुत हूँ।
मगर याद कर वो अपने बेवफाई वाले दिन
जो मिला है उसी को निभाता बहुत हूँ।।
sad love shayari with images
प्यास मेरी न बुझा सका ये समंदर का पानी
क्युकि प्यास मेरी तेरे होठो के पैमाने की थी।
एक बार तो तू हा करता मुझसे
मुझे परवाह फिर कहा जमाने की थी।।
तुम्हे गए हुए एक अरसा बीत गया
न तुम बदले ना ही तेरा दिल बदला।
क्यू तड़पता हुवा छोड़ गए
लेते हो मुझसे किस बात का बदला।।
💚 dard shayari 💚
जब से हुई हैं मोहब्बत तुमसे
गुमनाम सा मै हो गया हूँ।
क़भी तो अब कर लो मुझसे इजहारे इश्क़
तेरा इंतजार करके थक सा गया हूँ।।
⭐ Top Sad Shayari ⭐
क्या हुवा उस भरोसे का
जो तेरी नज़रो ने मेरी नजरों से किया था।
क्यू अनजान सा बना फिरता है
तूने ही तो जिंदगी भर साथ देने का वादा किया था।।
dard shayari
तेरे मासूम से चेहरे पर एक और नकाब था
जिसे मेरी नजरो ने इग्नोर कर दिया।
लड़ तो सकता था जमाने से मै भी मगर
तेरी मोहब्बत ने मुझकों कमजोर कर दिया।।